,लखनऊ। सरोजनीनगर में गुरुवार को अध्यापिका दीप्ति जैन की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत के मामले मे मृतका के जेठ ने ट्रक नंबर के आधार पर लिखवाया रिपर्ट
मुमताज़ अहमद लखनऊ
में हुई मौत के मामले में मृतका के जेठ विदिन जैन ने ट्रक नंबर के आधार पर उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताते चले कि बाजार खाला के ऐशबाग स्थित मोतीझील कॉलोनी निवासी विनीत जैन की पत्नी व अध्यापिका दीप्ति जैन (35) गुरुवार को जब बिजनौर के सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र स्थित केंद्रीय विद्यालय से छुट्टी होने के बाद स्कूटी से वापस घर लौट रही थी। तभी अपराह्न करीब 1:30 बजे सरोजनीनगर में कानपुर रोड स्थित अमौसी मेट्रो स्टेशन के नीचे एक ट्रक ने उसकी स्कूटी में टक्कर मारने के बाद दीप्ति को रौंद दिया था। जिससे दीप्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका दीप्ति जैन के जेठ व ऐशबाग स्थित मोतीझील, पांडेय का तालाब निवासी विदिन जैन ने ट्रक (यूपी 90 टी 2223) के चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही से ट्रक चला कर दीप्ति को कुचलने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।