गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी की पूरी डांस टीम, श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड ने संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी जन्मोत्सव की समस्त देशवासियों को बधाई दी
राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ, जनपद मुजफ्फरनगर ! प्राप्त समाचार के अनुसार 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड उपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी की पूरी डांस टीम, श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था ने संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसी दास जी जयंती समारोह की शुभकामनाएं दी ! मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई ने सभी सेवादारों का आभार जताया इस अवसर पर गोल मार्केट व्यापार संघ की ओर से तुलसी धाम पार्क गोल मार्केट में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया! वह अंत में विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ ! जिसमें प्रसाद के रूप में कढ़ी चावल, आलू पुड़ी ,हलवा वितरित किया गया यह जानकारी वरिष्ठ समाज सेवी राजेंद्र धमीजा ने दी है , संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसी दास जी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम हर्षालस उमंग के साथ मनाया गया !