रामाशंकर ने गुरु का नाम किया रोशन
- राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ, “श्रुति नाद ” पंडित गणेश प्रसाद मिश्र, संगीत साधना केंद्र के विद्यार्थी,श्री रामा शंकर ने एम.पी. ए. संगीत ( गायन ) की परीक्षा में विशेष योग्यता के रूप मे टॉप कर गुरु एवम संस्थान का मान सम्मान बढ़ाया। श्री राम प्रसाद सिंह जी के पुत्र श्री रामा शंकर ने भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ में, MPA संगीत गायन की परीक्षा में विशेष योग्यता के साथ टॉप कर गुरु एवम माता पिता का मान सम्मान बढ़ाया। संगीत के प्रकांड विद्वान गुरु डॉo अंजनी कुमार मिश्र से 7 वर्ष से संगीत की विधिवत शिक्षा प्राप्त कर गुरु का नाम रोशन किया। रामा शंकर ने कठिन परिश्रम और गुरु के आशिर्वाद विश्वविद्यालय में टॉप कर भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। रामा शंकर को बचपन से ही संगीत में रुचि थी।जिसके लिए वो घर से निकल कर काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में भी कुछ दिन संगीत की शिक्षा ग्रहण किए, तत्पश्चात लखनऊ में संगीत के मूर्धन्य कलाकार डॉo अंजनी कुमार मिश्र जी से संगीत की बारीकियों का विधिवत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। घर में संगीत का कोई अच्छा माहौल नही होने के बावजूद ।इतनी मेहनत परिश्रम किए पूरी “श्रुति नाद ” पंडित गणेश प्रसाद मिश्र, संगीत साधना केंद्र की तरफ से आशीर्वाद बधाई एवं शुभकामनाएं है।