लखनऊ। बंथरा इलाके में सोमवार रात ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई।
मुमताज़ अहमद लखनऊ
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक उन्नाव जिले के सोहरामऊ थानान्तर्गत देवीपुर खड़वारी गांव निवासी जियालाल का बेटा मोहित कुमार (20) सोमवार रात करीब 9 बजे पास में ही बंथरा के भटगवां पांडेय गांव किसी काम से आया था। तभी लखनऊ – कानपुर रेल खंड स्थित भटगवां पांडेय रेलवे फाटक के पास रेल पटरी पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।