लखनऊ। सरोजनीनगर में रविवार को सीटीईटी की परीक्षा देने पहुंचे एक परीक्षार्थी की स्कूटी की डिग्गी तोड़कर चोरों ने उसका मोबाइल और पर्स चोरी कर लिया।
मुमताज़ अहमद लखनऊ
राजधानी के निलमथा स्थित शिव पुरम कॉलोनी, डिप्टी गंज निवासी नवीन यादव के मुताबिक वह बीते रविवार को सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित अवध कॉलेजिएट में स्कूटी से सीटीईटी का पेपर देने आया था। नवीन का कहना है कि उसने कॉलेज के बाहर ही स्कूटी खड़ी कर उसकी डिग्गी में अपना मोबाइल और पर्स रख दिया। बाद में परीक्षा देने चला गया। जब परीक्षा देखकर वापस लौटा तो डिग्गी से उसका पर्स और मोबाइल फोन गायब मिला। फिलहाल नवीन की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों का सुराग लगा रही है।