उमराव मॉल ने मनाई चौथी वर्षगांठ।
राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ, महानगर स्थित उमराव मॉल ने अपने सफल चार वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए मॉल परिसर में सेलिब्रेशन प्रोग्राम रखा गया। इस खास अवसर पर मॉल के प्रमुख आदेश अग्रवाल,आशीष अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, शशि, रेणु, अर्चना, नेहा, प्रियंका, अर्चिता एवं काव्या अग्रवाल मौजूद रहें। सभी ने मॉल के रीटेलर्स व आगंतुकों के साथ मिलकर केक काटा और एक दूसरे को बधाइयां दी। सेलिब्रेशन के अंतर्गत बच्चों ने मिकी माउस के साथ खूब सेल्फी ली वहीं दूसरी ओर इस खास अवसर पर आए लोगों के बीच हर घंटे चार लकी विजेताओं को आकर्षक उपहार भेंट किया गया। साथ ही स्पिन द व्हील गेम में भी लोगों ने अपने भाग्य आजमाएं और ढेरों इनाम जीतें।
मॉल द्वारा निःशुल्क लाइव स्केच में भी लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी यादगार तस्वीरें बनवाई।मॉल प्रबंधक अतुल अग्रवाल जी ने इस खास अवसर पर आए सभी लोगों का धन्यवाद व्यापन किया और कहा कि उमराव मॉल में आने वाले सभी आगंतुक हमारे लिए मात्र एक आगंतुक नहीं बल्कि एक परिवार हैं।