बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास खंड बक्शी का तालाब में शिक्षा चौपाल का भव्य आयोजन किया गया।
राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
आज पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय इटौंजा में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी बख्शी का तालाब रामराज ने दीप प्रज्वलन कर की। कार्यक्रम में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अनुराग सिंह राठौर ने निपुण भारत मिशन, आशुतोष मिश्रा ने विद्यालय प्रबंध समिति व नीतू खरे ने बालवाटिका के विषय में अभिववको को बताया।
बी ई ओ रामराज ने विभागीय योजनाओं के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया तथा सक्रिय अभिभावक की भूमिका निभाने हेतु आह्वान किया। गत वर्ष राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पाने वाले बच्चों व सक्रिय अभिभावकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक राकेश वाजपेई ने अभिभावकों से नियमित अपने बच्चों को विद्यालय भेजने का आवाहन किया। इस अवसर पर वंदना डबराल ने सभी को निपुण शपथ दिलाई तथा प्रधानाध्यापिका कन्या इटौंजा अलका श्रीवास्तव ने अभिभावकों की प्रतिभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राजेश सिंह, अलका श्रीवास्तव, वंदना डबराल,नीलिमा गुप्ता, नीलम भारती, अनीता,शिवानी श्रीवास्तव, वीणा,उमा चौहान, हूर, हिना,मीनाक्षी, अनिरुद्ध यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।