लखनऊ सरोजनी नगर के ग्राम मुंशी खेड़ा ट्रांसपोर्ट नगर मे सुवरो का आतंक वा गंदगी का लगा अम्बार
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ राजधानी के सरोजनी नगर मे लगा गंदगी का अम्बार जोन 8 के अधिकारी वा कर्मचारी की लापरवाही की वजह से आज भी आवारा सुवर खुले आम घूम रहे है इस बरसात के मौसम मे वहा के निवासीयो का जीना दुसवार हो गया है आये दिन अनेको बीमारियों का सामना करना पड़ता है जैसे बुखार डेंगू मलेरिया चिकन गुनिया उलटी दस्त स्विंफ़्लू आदि बीमारियों को दावत दे रहा है यह पार्क की जमीन पर सुवर पालन करने वालों का कब्जा आज भी क़ायम है यहां पर नगर निगम कर्मचारी आते तो है झाडू लगा कर चलते बनते है नये सभासद से यहां की समस्या अवगत कराई गईं लेकिन अभी तक कोई देखने तक नहीं आया इन तस्वीरों को देखने के बाद अगर किसी अधिकारी ने एकाशन नहीं लिया तो यह फोटो मुख्यमंत्री दरवार मे पेस होंगी यही अधिकारी जोन 8 के है हमारे मुख्यमंत्री के स्वस्थ भारत मिशन अभियान को पतिला लगाने का काम कर रहे है