लखनऊ

Lमीडिया फोटोग्राफर्स क्लब मे हुआ झंडारोहण।

लखनऊ , 77 वे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर दो वर्षो के बाद क्लब कार्यालय में झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के संस्थापक स्वर्गीय एस एम पारी के स्वास्थ्य और उनकी देहावसान के बाद क्लब की सभी गतिविधिया बंद हो गई थी । कलब की कोषाध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव के अथक प्रयासो से दो वर्ष के बाद कलब की गतिविधियो को गति देते हुए स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के साथ जश्न-ए आजादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ।रायल ग्रुप के चेयरमैन और सिन्धी समाज के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुधीर शर्मा ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर श्री आहूजा ने मिडिया फोटोग्राफर क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा की अध्यक्ष स्मृति शेष एस एम पारी के बाद क्लब दोबारा अपनी गतिविधियो को प्रारम्भ कर रहा है।इससे बहुत से मिडिया कर्मियों को बहुत लाभ मिलेगा जैसा पारी जी के रहने पर मिलता था। उन्होंने नव नियुक्त अध्यक्ष राजेश पाण्डेय को बधाई दी और कहा कि मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब में एक वीडियो जर्नलिस्ट के जुड़ने से छायाकारों के साथ ही वीडियो जर्नलिस्ट के लिए संस्था और तेजी से आगे बढ़ेगी।मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब की कोषाध्यकश मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि क्लब की नींव हमने और पारी जी ने मिलकर डाली थी और सभी मीडिया संस्थानों के लोग इसमें शामिल है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार सुनील दिवाकर,सूचना विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी अस्थाना जी,सेवा भारती के कर्मठ कार्यकर्ता,अजय सिकरवार, इकबाल भाई, मंजू दीप, बृजेश भाटिया, महेश दीक्षित, डॉक्टर रूबी, वरिष्ठ पत्रकार अरशाना अजमत, ज्योति किरण, मालती सिंह, जुबैर अहमद, सुनील रावत, मनोज चंद्र, नीरज, सनी सिंह, जरगाम हैदर, श्ररफुद्दीन, सोमेश गुहा, सहित क्लब के सभी सदस्यों के साथ ही सूचना विभाग मुख्यमंत्री परिसर से जुड़े छायाकार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *