यूपी के इस एम्स में शुरू हुई यह सुविधा, इस बीमारी के मरीजों को मिलेगी राहत, नहीं जाना पड़ेगा बाहर

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सौरभ वर्मा
Raebareli : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अब एक नई व्यवस्था शुरू हो गई है. जो जनपद वासियों के साथ ही आसपास के जनपद के लोगों के लिए भी बड़ी राहत देगी. क्योंकि अब जिले में स्थित एम्स में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू हो गई है. इससे जनपद वासियों के साथ ही आसपास के जिले के लोगों के लिए भी इस सर्जरी के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उत्तर प्रदेश के गिने चुने संस्थानों में ही होती है. जिससे इस बीमारी के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन जिले में यह शुरू होने से जिले के मरीजों के साथ ही आसपास के जिले के लोगों के लिए भी यह एक बड़ी सुविधा होगी. आपको बता दें कि रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बीती छह फरवरी को हार्ट लंग मशीन स्थापित किये जानें के बाद पहली ओपन हार्ट सर्जरी हुई है. हार्ट लंग मशीन ओपन हार्ट सर्जरी के लिए आवश्यक होती है.

इस मशीन की स्थापना के समय ही एम्स डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद राजवंशी ने कहा था कि जल्द ही यहां ओपन हार्ट सर्जरी शुरू हो सकेगी. इसके बाद ही दिल में छेद की शिकायत के साथ आये मरीज की ओपन हार्ट सर्जरी की गई है. एम्स डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद राजवंशी के मुताबिक ओपन हार्ट सर्जरी उत्तर प्रदेश के गिने चुने संस्थानों में ही होती है. जिनमें एम्स रायबरेली का नाम भी जुड़ गया है.

डॉक्टर अरविंद राजवंशी ने बताया कि ओपन हार्ट सर्जरी में दिल को रोककर उसकी रिपेयरिंग की जाती है .जो अब एम्स रायबरेली में संभव है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बाइ पास सर्जरी के लिए मरीज को लखनऊ या दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

उत्तर प्रदेश के गिने चुने संस्थानों में ही होती है यह सर्जरी
न्यूज 18 लोकल की टीम से बात करते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गिने-चुने अस्पतालों में ही इस सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन अब यह सुविधा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली में शुरू होने से जनपद के लोगों के साथ ही आसपास के जनपदों के लोगों को भी इस बीमारी का इलाज कराने में सुविधा मिलेगी उन्हें बाहर के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Rae Bareli News, Uttar pradesh news

FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 21:26 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *