किन्नरों द्वारा कि गई स्वच्छ भारत स्वच्छ गोमती का अभियान
राजेश कुमार दिनेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
आज किन्नर समाज के लोगों ने आज एकत्रित होकर के गोमती आरती स्थल एवं गोमती नदी के किनारे के करीब साफ-सफाई साथी समाज को दिया साफ-सफाई व स्वच्छता का संदेश
इस कार्यक्रम में आदिशिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रियंका सिंह रघुवंशी एवं मनकमनेश्वर मंदिर की महंत श्री देव्या गिरी जी महाराज व किन्नर समाज किन्नर गुरु गुड्डन अमृता सोनी अभया कपूर मल्लिका मिश्रा जेनिफर जैकब अमन सिंह हिमांशु अंजली शर्मा जतिन एवं किन्नर समाज के 40 लोगो व महिला पुरुष वर्ग के द्वारा साफ-सफाई व स्वच्छता का समाज के बीच में संदेश दिया