लखनऊ जिले के अंदपुरदेव बंथरा सरोजनी नगर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की आजादी की नायिका शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी की जन्म जयंती पर, पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया वह उनको याद किया गया, वीरागंना अवन्ति बाई जी के जीवन पर *किसान मोर्चा जिला मंत्री विवेक राजपूत* ने प्रकाश डाला और बताया की
सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
1817 से 1851 तक रामगढ़ ,भारत में पहली महिला क्रांतिकारी रामगढ़ की रानी अवंतीबाई ने अंग्रेजों के विरुद्ध ऐतिहासिक निर्णायक युद्ध किया जो भारत की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है जिससे रामगढ़ की रानी अवंतीब
कार्यक्रम आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि -जय करन लोधी ने किया विधायक प्रतिनिधि के एन सिंह जी,
*कोटेदार प्रिओम सिंह चौहान,*
*सुरेश कुमारी ग्राम प्रधान, ग्राम पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गेंदा सिंह,विनय राजपूत,उत्कर्ष शुक्ला, अंबुज मिश्रा,गोविंद लोधी,गेंदा लोधी,धर्मवीर लोधी,अजय रावत विशाल राजपूत,अनिल लोधी* सहित तमाम सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे