दो शातिर गिरफ्तार, चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद,
राजेश कुमार मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित राम मनोहर लोहिया ला कालेज व जोनल पार्क मोड सेक्टर एम के पास दो शातिर चोरों को चोरी के तीन मोबाइल फोन संग गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने शातिरों के पास से जमा तलाशी में 1210 रूपये की नकदी बरामद किया है। आशियाना कार्यवाहक प्रभारी अनिल कुमार पाण्डे ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय
राजा कश्यप पुत्र मंगल कश्यप व कृष्णा भारती पुत्र गोलू भारती निवासी रिक्शा कालोनी सेक्टर एम 1 थाना आशियाना लखनऊ के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों पर स्थानीय थाने में समेत पीजीआई थाने में मुकदमे दर्ज है। आरोपियों को थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।