(अमालया ने सर्वाधिक 5 गोल किए)
रोलबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे मानव वर्मा की पुण्यतिथि पर पारा स्थित सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल में तीसरी मानव मेमोरियल रोलबॉल प्रतियोगिता आज से प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन सेंट एंथोनी स्कूल के प्रबंधक राकेश स्वरूप सक्सेना ने किया।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश स्वरूप सक्सेना ने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी हो गए हैं, खेलो से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है अपितु इसके माध्यम से हम अपना और अपने देश का नाम विश्व में रोशन करते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त स्कूल के छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की। विशिष्ट अतिथि विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्षा सविता सिंह ने मानव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में मानव ने रोलबॉल खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपना मुकाम हासिल कर लिया था। मानव भले ही आज दुनिया में नही है पर हमारे दिलो में हमेशा राज करेगा।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन डीपीएस इंदिरानगर के खिलाड़ियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और अपने ग्रुप के सभी मैच जीते जबकि डीपीएस गोमतीनगर एक्सटेंशन की टीम ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों की तालियां बटोरीं, वहीं सेंट एंथोनी के खिलाड़ियों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट किया। विभिन्न टीम के खिलाड़ी काव्या बाजपेई, शिवांगी, माधवेश, अमालया, इप्शिता, शुभिका, चेताली, सक्षम, अयान, अक्षत, अनय, यथार्थ, ऋषभ और नातिक ने पहले दिन शानदार खेल का प्रदर्शन किया। डीपीएस इंदिरानगर वन टीम की अमालया ने सर्वाधिक 5 गोल अपनी टीम के लिए किए।
प्रतियोगिता के आयोजक लखनऊ रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा और सचिव मंजू श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी स्कूल के प्रबंध तंत्र को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन मुख्य रूप से रोलबाल विशेषज्ञ नीरज श्रीवास्तव, डॉ अभय सिंह, आदित्य बाजपेई, प्रकाश मिश्रा, ब्रजेश अवस्थी, आशीष सिंह, अनुपेंद्र, श्रेयस नंदन श्रीवास्तव, निकिता चौधरी, अभिषेक यादव, शैल वर्मा ‘शालू’, सौम्या वर्मा, आर्यन वर्मा उपस्थित थे।