ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग ढही, 5 की मौत: 13 लोग मलबे में दबे 27 अस्पताल में भर्ती ड्रोन से किया जा रहा सर्च*

लखनऊ

 

जमाल मिर्ज़ा

सज्जाद टाइम्स न्यूज़

लखनऊ – शनिवार शाम हादसा हो गया। तेज बारिश के बीच ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग हरमिलाप अचानक भरभराकर गिर गई। घटना के वक्त बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था। हादसे में अब तक 5 लोगों की की मौत हो चुकी है।
27 लोगों को मलबे से निकाल कर लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल जसप्रीत सहनी और देशराज को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी करीब 13 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। शाम करीब 7 बजे ड्रोन से भी मलबे में फंसे लोगों को सर्च किया गया।
वहीं, हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना मिलते ही एडवांस NDRF की एक टीम, SDRF की दो टीमें, फायर बिग्रेड और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गईं। सभी टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं।
उधर, घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं। यह बिल्डिंग राकेश सिंघल की है। उन्होंने इसे किराए पर दिया था। बिल्डिंग में कई कंपनियों का गोदाम बना था। LDA अधिकारियों का कहना है, साल 2010 में बिल्डिंग का नक्शा पास कराया गया था। कुमकुम सिंघल के नाम से नक्शा पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *