आज दिनांक 28/04/2024 को चीफ वार्डन आदरणीय अमरनाथ मिश्रा एवं उप नियंत्रक श्रीमती अनीता प्रताप सिविल डिफेंस लखनऊ के निर्देशानुसार भीषण गर्मी को देखते हुए “जल ही जीवन है’ के तहत सिविल डिफेंस प्रखण्ड 1, महानगर लखनऊ के पोस्ट वार्डन प्रदीप कुमार शर्मा एवं समस्त टीम ने अपने क्षेत्र में दो पानी के घरों की व्यवस्था डिप्टी चीफ़ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी एवं ए डी सी श्रीमती रेखा पाडेय मैम की उपस्थिति में की।
दोनों अधिकारियों के साथ पोस्ट वार्डन प्रदीप कुमार शर्मा, श्याम सिंह एवं सेक्टर वार्डन राजेश शाह, शिवाक्ष शर्मा, राजकुमार, विवेक कनौजिया, श्याम सुंदर, राकेश कुमार, अमित कुमार, आशुतोष घिडीयाल, वरिष्ठ प्रकोष्ठ के सह सयोंजक विष्णु शंकर जी की उपस्थिति भी रही।
