खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त – मो० शमीम खान

लखनऊ राजनीति

*जमाल मिर्जा*

नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम खान ने कहा कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में अचानक वृद्धि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है | उन्होंने कहा कि दाल रोटी पर गुजारा करने वाला गरीब आज उनके लिए इतना महंगा हो गया है कि यह उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है. दिन-रात काम कर बमुश्किल 200 रुपए कमाने वाला मजदूर अब खाने और बचाने की जद्दोजहद में है। ऐसा कोई खाद्य पदार्थ नहीं है जिसके दाम आसमान न छू रहे हों | अरहर की दाल के साथ-साथ सभी दालें इतनी महंगी हो गई हैं कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया  है. पिछले एक महीने पर नजर डालें तो अरहर दाल के दाम 30 से 40 रुपये किलो तक बढ़ चुके हैं, फिर भी सरकारें आम आदमी को राहत देने की बात कर रही हैं |               मो० शमीम खान ने कहा कि सरकारें पहले महंगाई पर काबू पाएं और जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ताकि आम लोगों को महंगाई की इस मार से राहत मिल सके, उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों को नियमित कमीशन भेजा जाता है। इसका असर यह होता है कि महंगाई रफ्तार पकड़ती है और फिर कम होने का नाम नहीं लेती। मो० शमीम खान ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से महंगाई ने ऐसी रफ्तार पकड़ ली है कि यह कम होने का नाम नहीं ले रही है | आज बिजली, पानी, पेट्रोल, तेल, गैस, बच्चों की किताबें, पढ़ाई, यात्रा, खाना-पीना इतना महंगा हो गया है कि लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। इसलिए मै केंद्र की  मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से महंगाई को नियंत्रित करने और बेहतर उपाय करने का अनुरोध करता हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *