खादी का बिजनेस कर महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर, जानें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश लखनऊ

रिपोर्ट : संजय यादव
बाराबंकी. बाराबंकी जिले में खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के तत्वाधान में क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम बाराबंकी सभागार में एक दिवसीय लोक शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण ले रही छात्रों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा नितेश धवन राज्य निदेशक खादी आयोग भारत सरकार एवं राजेश सिंह सचिव क्षेत्रीय श्री गांधी आश्राम बाराबंकी के उपस्थिति में आयोजित प्रतियोगिता में मेधावी छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.

गांधी विचारक राजेंद्र प्रसाद सिंहने गांधी जी के विचारोंको तथा खादी ग्रामोधोग आयोग के तत्वावधान में ग्रामीण बेरोजगारों महिलाये एंव पुरुषो को रोजगार सृजन के लिए बहु आयामी मंच बताया. उन्होंने कहा कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. आज महिलाएं स्वयं का काम करके आत्मनिर्भर बन रही हैं. आज महिलाएं चूल्हा चौका छोड़कर हर वो काम कर रही है. जिसमें उनको अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है और लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं.

राज्य निदेशक खादी आयोग डॉक्टर नितेश धवन ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति रोजगार सृजन हेतु एक दिवसीय लोक शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं को खादी और ग्रामोद्योग की योजनाओं से लाभ और रोजगार सृजनहेतु जानकारियों दी गई. राज्य निदेशक ने बताया की जिस तरह से आज छत्राओं ने कार्यक्रम में रूचि लेकर प्रतिभाग किया यही हमारा उद्देश्य था नारी आज किसी से कम नही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 19:06 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *