एनआई एक्ट का वारण्टी गिरफ्तार , भेजा गया जेल,
मथुरा प्रसाद लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक एनआई एक्ट के वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मकान संख्या 109 इन्द्रलोक हाइड्रिल कालोनी में रहने वाले सुखविन्दर सिंह पुत्र स्व चरन सिंह को कोर्ट के आदेश पर गुरूवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए वारण्टी पर एनआई एक्ट की धारा में थाना अमीनाबाद में मुकदमा दर्ज है और उसके खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्लू वारण्ट जारी किया गया था। आरोपित को दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।