*अंजुमन मुहिब्बाने हुसैन की मीटिंग संपन्न, अम्मार आबिदी (भोलू) अध्यक्ष, मजहर ज़ैदी उपाध्यक्ष, जाफर अली (शुजा) प्रोपगंडा सेक्रेटरी चुने गए।* सज्जाद टाइम्स न्यूज़ से राजेश कुमार लखनऊ लखनऊ- मुहर्रम के महीने में अजादारी के लिए विश्व प्रसिद्ध लखनऊ की अंजुमने हाय मातमी की सरगर्मियां शुरू हो गयी, इसी क्रम में फर्राश खाना मशक गंज लखनऊ में मशहूर ओ मारूफ अंजुमन मुहिब्बाने हुसैन की एक मीटिंग संपन्न हुई । मीटिंग में सर्वसम्मति से जनाब अम्मार आबिदी (भोलू) साहब को अंजुमन का सद्र , जनाब मजहर ज़ैदी साहब को अंजुमन का नायब सद्र और जनाब जाफर अली (शुजा) साहब को अंजुमन का प्रोपगंडा सेक्टरी बनाया गया , कामिल जाफरी , शान अब्बास , यसा अब्बास, रियाज अब्बास को नायब ए दस्ता और सय्यद अली रज़ा (फैज़) साहब को अंजुमन के मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। मीटिंग में अंजुमन के सेक्ट्री अदनान हसन(शराफत), ज्वाइंट सेक्ट्री मोहम्मद इमरान(फैज़ी) , साहिबे बयाज़ रज़ा अब्बास नौहांखां सुबी राहत अलमदार शौजफ आबिदी, पूर्व सेक्ट्री जहीर हसन जाफरी, मुख्तार हुसैन रिजवी, सहित सभी अंजुमन के सरपरस्त, जिम्मेदार, बाजू, तथा अंजुमन के सभी सदस्यो ने भाग लिया ।

लखनऊ

*अंजुमन मुहिब्बाने हुसैन की मीटिंग संपन्न, अम्मार आबिदी (भोलू) अध्यक्ष, मजहर ज़ैदी उपाध्यक्ष, जाफर अली (शुजा) प्रोपगंडा सेक्रेटरी चुने गए।*

सज्जाद टाइम्स न्यूज़ से राजेश कुमार लखनऊ

लखनऊ- मुहर्रम के महीने में अजादारी के लिए विश्व प्रसिद्ध लखनऊ की अंजुमने हाय मातमी की सरगर्मियां शुरू हो गयी, इसी क्रम में फर्राश खाना मशक गंज लखनऊ में मशहूर ओ मारूफ अंजुमन मुहिब्बाने हुसैन की एक मीटिंग संपन्न हुई ।

मीटिंग में सर्वसम्मति से जनाब अम्मार आबिदी (भोलू) साहब को अंजुमन का सद्र , जनाब मजहर ज़ैदी साहब को अंजुमन का नायब सद्र और जनाब जाफर अली (शुजा) साहब को अंजुमन का प्रोपगंडा सेक्टरी बनाया गया , कामिल जाफरी , शान अब्बास , यसा अब्बास, रियाज अब्बास को नायब ए दस्ता और सय्यद अली रज़ा (फैज़) साहब को अंजुमन के मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

मीटिंग में अंजुमन के सेक्ट्री अदनान हसन(शराफत), ज्वाइंट सेक्ट्री मोहम्मद इमरान(फैज़ी) , साहिबे बयाज़ रज़ा अब्बास नौहांखां सुबी राहत अलमदार शौजफ आबिदी, पूर्व सेक्ट्री जहीर हसन जाफरी, मुख्तार हुसैन रिजवी, सहित सभी अंजुमन के सरपरस्त, जिम्मेदार, बाजू, तथा अंजुमन के सभी सदस्यो ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *