महिला पत्रकार ज्योति श्रीवास्तव ने बुजुर्ग महिला को पहुँचाया वृधाश्रम और अपने हाथों से खिलाया खाना

राजनीति लखनऊ

 

संवाददाता राजेश कुमार

सज्जाद टाइम्स न्यूज

लखनऊ, राजधानी के कृष्णा नगर स्थित स्प्रिंग डेल के स्कूल के गेट पास बने फुटपाथ पर लावारिस हालत में पड़ी एक बुजुर्ग महिला पर जब दिन के वक्त एक महिला पत्रकार ज्योति श्रीवास्तव की नजर पड़ी तो उनसे रहा नहीं गया। बुजुर्ग महिला से मिलने गई तो पता चला कि वह कानपुर की निवासिनी है! । उसके बेटे ने बहुत मारा पीटा है और घर से भी बाहर निकाल दिया ! बुजुर्ग महिला बुधवार को दोपहर करीब 12.00 लावारिस हालत में एक स्कूल गेट के किनारे बैठी थी। इसी बीच महिला पत्रकार ज्योति श्रीवास्तव अपनी कार लेकर वहां से गुजर रही थी! उनकी नजर जब उस बुजुर्ग महिला पर पड़ी तो कार से उतरकर उन्होंने उस बुजुर्ग महिला से पूछताछ की, वह कहां की रहने वाली है, कहां से आई हो और यहां अकेली क्यों बैठी हो । तब बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह कानपुर में अपने बेटे के साथ रहती थी ! लेकिन बेटे मारा पीटा और घर से बाहर निकाल दिया है! बुजुर्ग महिला से बातचीत करने पर पता चला कि लखनऊ में उसकी बेटी रहती है । जिससे वह घर का पता भूल गई है! महिला पत्रकार ज्योति श्रीवास्तव के आँखों से यह देख रहा नही गया तो भोजन मंगवाकर अपने हाथों से खिलाया व पानी पिलाया ! वहीं महिला पत्रकार ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि बुजुर्ग महिला दो दिन से भूखी प्यासी पड़ी थी ! महिला पत्रकार ज्योति श्रीवास्तव ने तुरन्त इसकी सूचना कृष्णा नगर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को दी! इंस्पेक्टर ने महिला पत्रकार ज्योति श्रीवास्तव से खुद बुजुर्ग महिला को थाने लाने को कहा तब महिला पत्रकार ने तुरन्त अपनी कार में बैठाकर थाने पहुँची! वही पत्रकार ज्योति श्रीवास्तव ने देर रात लिखा पड़ी कराकर बुजुर्ग महिला को वृधा आश्रम पहुँचाया ! वृधाश्रम कमेटी ने महिला पत्रकार ज्योति श्रीवास्तव को बहुत ही सराहना दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *