सज्जाद टाइम्स न्यूज़
लखनऊ।लोकसभा के आम चुनाव में उत्तर प्रदेश के पांचवे चरण में।बुज़ुर्ग और बीमार व्यक्तियों ने भी जागरूकता के साथ मतदान किया। इसी कड़ी में 79 वर्षीय मंसूर नगर की रहने वाली, मौलाना गुलरेज नकी की वालदा ने भी,काजमैन स्थित शिया यतीम खाने जाकर पोलिंग बूथ पर अपना मतदान किया। जबकि यह काफ़ी दिनों से काफ़ी बीमार हैं।और पैरालाइसिस जैसी खतरनाक बीमारी से पीढ़ित हैं। गुलरेज नकी के अनुसार उनकी वाल्दा ना तो बोल सकती है। और ना ही चल सकती है। फिर भी इनके बेटे इनको व्हीलचेयर पर ले गए और उनका वोट डलवाया। इस प्रकार से उनकी जागरूकता उनकी बीमारी पर भारी पड़ी।
