देश

एंकर-सिद्धार्थनगर जिले से लगी इंडोनेपाल सीमा से लगे अलीगड़वा कस्बे में आज दोपहर अचानक भयंकर विस्फोट से पूरा कस्बे में अफरा तफरी मच गई।

संवाददाता सज्जाद टाइम्स लखनऊ

पूरे मामले की बात करे तो आज दोपहर लगभग 2 बजे अचानक अलीगड़वा कस्बे की मार्केट के पीछे बनी मार्केट जोरदार विस्फोट हुआ इस काम्प्लेक्स में अधिकतर व्यापारियों ने अपने गोदाम बना रखे है। अभी तक यह स्पष्ठ नही हो पा रहा है कि विस्फोट किस चीज है। विस्फोट के बाद काफी देर तक हल्के विस्फोट की आवाजें आती रही। विस्फोट होने के बाद पूरे कॉम्पलेक्स में आग लग गई। लोग किसी तरह वंहा से भागे। आग लगने से कई व्यापारियों की बाइके जलकर राख हो गई। साथ ही गोदामो में रखा सामान जलता रहा। फायर बिग्रेट के जवान आग बुझाने में लगे हुए है। प्रशासन के लोग भी वंहा पहुचे हुए है। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि अलीगड़वा में धमाका हुआ है, इस घटना में 2 कई मौत हुई है 4 लोग घायल है । इनका उपचार आसपास के अस्पतालों में चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *