श्री दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा हजरतगंज पार्किंग स्थल पर आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया।

देश लखनऊ

 

लखनऊ नगर निगम द्वारा स्मार्ट रूप में उच्चीकृत की गयी हजरतगंज स्थित पार्किंग का शुभारम्भ आज मा. मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन श्री दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा हजरतगंज पार्किंग स्थल पर आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया।

अवगत कराया गया कि नगर निगम लखनऊ द्वारा लखनऊ स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत वर्तमान में संचालित पार्किंग स्थलों को पुनः डिजाइन और उच्चीकृत करने के लिए अभिनव प्रयास किए जाने का निर्णय लिया गया था। इस कार्य के लिए संबंधित क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप्स को आमंत्रित किया गया था। तत्पश्चात यूपी आधारित स्टार्टअप में पार्कमेट को पार्किंग संबंधी विभिन्न समाधानो के प्रदर्शन किए जाने के पश्चात पार्किंग को अपग्रेड और समुचित प्रबंध किए जाने के लिए चयनित किया गया।

चयनित फर्म मे. पार्कमेट द्वारा हजरतगंज स्थित पार्किंग को फास्टैग सक्षम बनाया गया और स्मार्ट साल्यूशन्स द्वारा पार्किंग को अपग्रेड किया गया। साथ ही साथ हजरतगंज बाजार में स्मार्ट वैलेट की सेवा भी शुरू की गयी है। बेसमेंट पार्किंग को नया रूप दिया गया और 11 साल बाद फिर से खोला गया तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने की दृष्टि से पार्किंग को सीसीटीवी से लैस किया गया है।

मुख्य सचिव महोदय द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि उ.प्र. सरकार द्वारा 24 मार्च से 31 मार्च तक सार्वजनिक शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों और गुलाबी शौचालयों की 75000 शौचालय सीटों को अपग्रेड करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ नगर निगम द्वारा हजरतगंज के 2 शौचालयों सहित 7668 शौचालय सीटों का उन्नयन किया है। लखनऊ नगर निगम द्वारा 03 गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। इन गौशालाओं में, कान्हा उपवन, नादरगंज, 9,000 से अधिक मवेशियों की सेवा की जाती है। कान्हा उपवन ने खुद को आगे बढ़ाने के लिए कुणाल के ब्रांड नाम के तहत गोबर और गौमूत्र से बने 25 उत्पादों को अभिनव रूप से डिजाइन किया है। यह एक स्वयं सहायता समूह – नागरिक विकास संस्थान की मदद से हासिल किया गया है। नागरिक विकास संस्थान ने 50 से अधिक महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाया है। ये उत्पाद पर्यावरण के अनुकूल हैं और एक दिव्य मूल्य रखते हैं। लखनऊ के प्रमुख बाजारों में कुणाल मोबाइल वैन और 05 निश्चित स्टालों के विपणन और लॉन्च में कान्हा उपवन गौ-शाला की मदद की जा रही है।

स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाये जाने के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम व अभियान के अंतर्गत दिनांक 08 से 31 मार्च, 2023 तक स्वच्छ भारत मिशन अर्बन इन्सेंटिव स्वच्छोत्सव-2023 Women Led Sanitaion आयोजित किया गया है। इसके अंतर्गत महिलाओं के नेतृत्व को पहचान दिलाने, बढ़ावा देना व कचरामुक्त शहरों के निर्माण की दिशा में नेतृत्व प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अभियान के अंतर्गत महिला प्रभावशाली लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु स्वच्छता मशाल मार्च का आयोजन समस्त जोन कार्यालय से प्रारम्भ कर समस्त वार्डो में किया जा रहा है।

मुख्य सचिव महोदय द्वारा आज उक्त कार्यक्रम के पश्चात हजरतगंज मुख्य मार्ग पर मशाल जुलूस में प्रतिभाग किया गया। हजरतगंज में जुलूस के अंत में मुख्य सचिव महोदय द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के दायित्व के साथ मशाल को स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील मिश्रा को सौंपा गया।

आयोजित किए मशाल जुलूस में समस्त जोन में जोनल अधिकारीगण, जोनल सेनेट्री अधिकारियों, प्रत्येक वार्ड के समस्त सफाई कार्मिकों, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों के सदस्यों एवं स्वयं सहायता समूहो (एसएचजी), वार्ड मैनेजर व एचएमएस की टीम सहित स्थानीय व्यापार मंडल एवं जनता द्वारा प्रतिभाग किया गया। मशाल जुलूस दिनांक 31.03.2023 को समस्त जोनल कार्यालय से प्रारम्भ होकर समस्त वार्डो से होते हुए गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे पर समाप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *