*थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की महिला हेल्प डेस्क का सराहनीय योग्य कार्य,एक महिला की,विधवा पेंशन की धनराशि कराई वापस*
*थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में एंटीरोमियो टीम ने पकड़ा महिलाओ पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला*
*थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर शराब माफिया,32 पव्वै देशी शराब बरामद*
*सहारनपुर* एसएसपी एवम एसपी सिटी के दिशा निर्देश का पालन करने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की महिला पुलिस टीम ने जहां महिलाओ से अशोभनीय टिप्पणी करने वाला पकड़ा वहीं एक महिला के विधवा पेंशन के 3000 रूपए जनसेवा केंद्र के संचालक से वापस कराकर,किया सराहनीय योग्य कार्य।और यही नहीं थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा एक शराब माफिया।आपको बता दें,कि मेमता पत्नी स्व,महानन्द निवासी ग्राम ककराला को मिलने वाली विधवा पेंशन के 30000 रूपए एक जनसेवा केंद्र का संचालक हज्म कर बेठा था,जिसकी शिकायत इस महिला ने इंस्पेक्टर सतीश कुमार से की,तो उन्होंने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक पूजा शर्मा,महिला कांस्टेबल मोन्टी तोमर,शिखा शर्मा एवम नीतू को तुरंत जनसेवा केंद्र संचालक के पास भेजकर हज्म किए हुए 3000 रूपए तत्काल वापस कराए,तथा फिर किसी के भी साथ ऐसा ना करने की सख्त हिदायत दी गई।उक्त महिला मेमता ने इंस्पेक्टर सतीश कुमार सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का धन्यवाद अदा किया।और यही नहीं इंस्पेक्टर सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में एंटीरोमियो टीम द्वारा एक मनचले युवक लक्की खान पुत्र सलीम निवासी विक्रम सम्राट कालोनी को महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में महिला उपनिरीक्षक पूजा शर्मा द्वारा बड़ी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चीमा ने एक चैकिंग के दौरान एक शराब माफिया सावेज उर्फ अतीक पुत्र नसीर निवासी कमेला कालोनी को 32 पव्वै देशी शराब छतीसगढ मार्का के साथ किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज!