,,, जमाल मिर्जा सज्जाद टाइम्स न्यूज
लखनऊ, 01 अप्रैल, 2023, नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम खान ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि ओलावृष्टि और भारी बारिश से तबाह हुई किसानों की फसलों का पर्याप्त मुआवजा दिया जाए। मो० शमीम खान ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का किसान दोहरी मार से जूझ रहा है, एक तो उसे उसकी लागत का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है, दूसरा ओले, ओलावृष्टि और तेज बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और किसानों की खड़ी फसल चौपट हो गई। इस मुश्किल घड़ी में सरकार को किसानों को पर्याप्त मुआवजा देना चाहिए। मो० शमीम खान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसान प्रभावित हुए हैं, लेकिन सरकार ने 33 फीसदी से ज्यादा फसल खराब होने पर मुआवजे देने की बात की थी | मैं उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह 33 प्रतिशत प्रतिबंध को छोड़े और किसानों को सीधा लाभ पहुंचाए। नहीं तो किसानों के सामने हालात इतने खराब हो गए हैं कि वे अपनी ज़िन्दगी कैसे जियें इस चिंता में मर जायेंगे । इसके अलावा किसानों के साथ विशेष रियायत कर उनके जख्मों पर मरहम लगाया जा सकता है।