भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाये जाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम व अभियान चलाये जा रहा है जिसके दिनांक 08 से 31 मार्च, 2023 तक स्वच्छ भारत मिशन अर्बन इन्सेंटिव स्वच्छोत्सव-2023 Women Led Sanitaion अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता में महिलाओं के नेतृत्व को पहचान दिलाने, बढ़ावा देना व कचरामुक्त शहरों के निर्माण की दिशा में नेतृत्व प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अभियान के अंतर्गत महिला प्रभावशाली लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु स्वच्छता मशाल मार्च का आयोजन समस्त जोन कार्यालय से प्रारम्भ कर समस्त वार्डो में किया गया।
आयोजित किए मशाल जुलूस में समस्त जोन में जोनल अधिकारीगण, जोनल सेनेट्री अधिकारियों, प्रत्येक वार्ड के समस्त सफाई कार्मिकों, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों के सदस्यों एवं स्वयं सहायता समूहो (एसएचजी), वार्ड मैनेजर व एचएमएस की टीम सहित स्थानीय व्यापार मंडल एवं जनता द्वारा प्रतिभाग किया गया। जुलूस के दौरान लोगों को स्वच्छता संबंधी स्लोगन से जागरूक किया गया।
सभी व्यक्तियों द्वारा अपनी मशाल को प्रज्वलित रखते हुए राष्ट्रगान गाकर मशाल जुलूस का समापन किया गया। इसी प्रकार स्वच्छता मशाल मार्च का आयोजन दिनांक 30.03.2023 की सायंकाल में जोनल कार्यालय से प्रारम्भ कर वार्डो में पुनः किया जायेगा जिसका समापन दिनांक 31.03.2023 को समस्त जोनल कार्यालय से प्रारम्भ होकर समस्त वार्डो से होते हुए गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे पर समाप्त होगा।