गोरखपुर : 24 गांवों में जमीनों की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक, ‘नया गोरखपुर’ बसाने के लिए जीडीए कर रहा तैयारी, ग्रामीणों का जमीन देने इनकार

गोरखपुर उत्तर प्रदेश
गोरखपुर : जीडीए की ओर से प्रस्तावित ‘नया गोरखपुर’ के लिए जिन गांवों को चिह्नित किया गया है, वहां शहर से सटे 24 गांवों जल्द ही जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगने जा रही है। GDA इन गांवों की जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों के साथ पहले ही मीटिंग कर चुका है।
हालांकि मीटिंग में अधिकतर गांव के किसानों ने जीडीए को जमीन देने से मना कर दिया है। उधर, जमीन अधिग्रहण की संभावना को देखते हुए इन गांवों में जमीन की खरीद-फरोख्त में भी कमी आ गई है।
6 हजार एकड़ में बनेगा ‘नया गोरखपुर’
दरअसल, गोरखपुर शहर का लगातार विस्तार को देखते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने 6 हजार एकड़ में नया गोरखपुर बनाने का प्रस्ताव पास किया है। शासन की ओर से करीब तीन हजार करोड़ रूपए भी मिलने की संभावना है। इसके लिए शहर से उत्तर, कुसम्ही से पिपराइच रोड और कुशीनगर रोड स्थित करीब 60 गांवों को चिह्नित किया गया है।
जीडीए प्रशासन ने शहर से उत्तर, गोरखपुर-टिकरिया–महाराजगंज रोड पर करीब 12 गांव एवं कुशीनगर रोड पर 12 गांवों में किसानों के साथ मीटिंग की। लेकिन दौलतपुर को छोड़कर किसी गांव के किसान इसके लिए तैयार नहीं हुए।
सर्किल रेट के 4 गुना बराबर मिलेगा मुआवजा
वहीं, जमीनों के अधिग्रहण जीडीए प्रशासन ने ग्रामीणों को सर्किल रेट के चार गुना के बराबर मुआवजा देने का भी प्रस्ताव रखा है। इसके बावजूद जमीनों का वर्तमान मूल्य इससे अधिक होने के कारण ग्रामीण मुआवजा बढ़ाने की मांग करते हुए जमीन देने से इनकार कर रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व राजेश कुमार सिंह ने कहा, जिन गांवों में जमीन का अधिग्रहण किया जाना है वहां प्राधिकरण की टीम जाकर किसानों से बात की है, प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में इन गांवों की जमीन– खरीदने से लोगों को बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *