सिविल डिफेंस लखनऊ के अधिकारी मनोज वर्मा को समाज हित में किए गए कार्यों के लिए एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक पंकज सिंह के द्वारा अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर मनोज वर्मा को सिविल डिफेंस में किए गए सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक से अलंकृत किया गया था। इसी कड़ी में लखनऊ के फरीदीनगर स्थित कुर्मी क्षत्रिय भवन में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ज्येष्ठ पुत्र व विधायक पंकज सिंह ने मनोज वर्मा को राष्ट्र एवं जनसेवा के क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान देने के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एम कटियार ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष समाज में अच्छा कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाता है। जिसके क्रम में मनोज वर्मा को उनके अच्छे और सराहनीय कार्यो के लिए चंद्रमुखी कटियार मेमोरियल-2024 सम्मान से सम्मानित किया गया।