*लखनऊ के प्रबुद्ध व्यक्तियों के प्रतिनिधि मंडल ने रक्षामंत्री जी से की मुलाकात*
जमाल मिर्ज़ा
सज्जाद टाइम्स न्यूज
शिया समुदाय के प्रतिनिधि मंडल लखनऊ से विशाल भारत देश के रक्षामंत्री एवं लखनऊ सांसद श्री राजनाथ सिंह जी से मिला और कुछ समस्याओं की ओर सांसद जी का ध्यान आकृष्ट कराया, जिनमें से कुछ निम्नवत हैं।
1, ज़रदोज़ी कारीगरों का काम ख़त्म होता जा रहा है और ज़रदोज़ी का काम करने वाले कारीगरों के हालात बहुत ख़राब है उनके उत्थान के लिए सरकार को कुछ करना चाहिए क्योंकि ज़रदोज़ी का काम लखनऊ की पहचान है।
2, लखनऊ में हुसैनाबाद ट्रस्ट की कुछ जमीनों को चिंहित करके वहां शिया समुदाय के कम आमदनी वाले वर्ग के लोगों को मरण उपरांत दफन करने की इजाजत दी जाए,
3, मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के लिए कॉलेज खोलने के लिए ज़मीन दी जाए,
इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह जी ने स्वर्गीय पद्म भूषण डॉक्टर करवे सादिक जी के व्यक्तित्व पर एक प्रोग्राम करने की अपनी इच्छा जताई और कहा कि मैं डॉक्टर को शादी की के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हूं प्रतिनिधि मंडल में अंबर फाउंडेशन के अध्यक्ष वफा अब्बास के साथ-साथ डॉ कल्बे सिब्तैन (नूरी) शरफ़ जेडी (अम्मा ग्रुप) कामिल रिजवी (बी बी डी कॉलेज) मुस्तफा हुसैन पूर्व ट्रस्टी हुसैनाबाद ट्रस्ट, ज़मानत अली (वजीक ए सादात) अरशद नागरामी (नगराम फाउंडेशन), नुज़ैर नक़वी एडवोकेट,तथा रिज़वान अली दानिश (वरिष्ठ समाजसेवी/नौहा ख़ान,) मुख्य रूप से शामिल थे।