*रमजान का महीना हमें अमन, शांति, सद्भाव, प्रेम और भाईचारे को मजबूत करके मौकापरस्त ताकतों को कमजोर करने का संदेश देता है- बेगम शहनाज सिदरत*

उर्दू खबरे

Ji

लखनऊ (15 अप्रैल ) बज़्म ए ख़्वातीन के तत्वाधान में आज जनाना पार्क में नमाज सलातो तसबीह और रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया महिलाओं ने सामूहिक तौर पर नमाज अदा की और देश में अमन शांति की दुआ मांगी इस अवसर पर रमजान की मुबारकबाद देते हुए बेगम शहनाज सिद्रत ने कहा यह महीना अल्लाह के इनाम का महीना है अल्लाह ताला को यह इस कदर पसंद है कि अल्लाह ताला फरमाते हैं तमाम अमल का बदला फरिश्ते देते हैं मगर रोजे का बदला मैं खुद देता हूं लोगों को नहीं मालूम कि रोजा बहुत नाजुक इबादत है जरा सी असावधानी से रोजे की रूह निकल जाती है इंसान के पेट का रोजा जहां खाने पीने से रोकना है दिमाग का रोजा गलत बातों के सोचने से रोकना है ज़बान का रोजा झूठ और ग़ीबत से बचना है आंखों का रोजा नामहरम और गलत चीजों को देखने से रोकना है और कदमों का रोजा गलत रास्तों पर जाने से रोकना है उन्होंने कहा रमजान का महीना हमें अमन शांति सद्भाव प्रेम और भाईचारे को मजबूत करके मौकापरस्त ताकतों को कमजोर करने का संदेश देता है। इस अवसर पर बज़्म ए ख़्वातीन द्वारा संचालित मदरसा हयातुल उलूम फिरंगी महल चौक की आलमइयत दर्जा आलिया में उच्च अंक प्राप्त करने वाली लड़कियों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *