मेहदी कालोनी टेड़ा खम्बा ने अंजुमन शमशीरे हैदरी पर अदालत मे मुकादमा

उर्दू खबरे

एक बेईमान रियासत हुसैन कश्मीरी मोहल्ला रुस्तमनगर मेहदी कालोनी टेड़ा खम्बा ने अंजुमन शमशीरे हैदरी पर अदालत मे मुकादम  किया है,,बात लगभग 43 साल पहले कि है जब एक मर्दे मोमिन मरहूम ज़ाहिद हुसैन साहब ने अंजुमन की जानिब से कि जा रही रौज़ा-ए-फात्मैन की खिदमत को देखते हुए उन्होने अंजुमन को अपनी (2250 sqft दो हजार दो सौ पचास) ज़मीन एक लाख रूपये मे एक Stamp pepper पर लिखकर दे दिया था और कहा आप लोग पैसे थोड़े करके देदिजियेगा अगर इस दरमियान मेरा इंतेकाल हो जाए तो मेरी औलादो को कोई पैसा ना दिया जाए अंजुमन 80,000 अस्सी हज़ार रूपये दे चुकी थी तभी उनका इंतेकाल हो गया उनका बेटे रियासत हुसैन रुस्तम नगर जिन्होने मुकादमा किया वोह परेशान हाल हालात मे अंजुमन के सिक्रेट्री जनाब शहन्शाह हुसैन आबीदी (सरकार) साहब से बाप के दफ़नो कफ़न के नाम पर 10.000 दस हज़ार रूपये ले गए हालाकि मरहूम की वसियत यह खिलाफ था बचे 10,000 दस हजार कि जगह उन्होने तीस हज़ार मुतालबा रियासत हुसैन ने 2020 मे किया जब अंजुमन ने देना चाहा तो उन्होने उन्होने कहा की हमे आधी ज़मीन 1125 sqft दिजिये या आज के रेट के हिसाब से इसके पैसे दिजिये इस सिलसिले मे अंजुमन के सरपरस्त आली जनाब मौलाना कायम मेहदी साहब बाराबंकवी के दौलतखाने पर रियासत हुसैन और उनके बेटे से मीटिँग हुई थी लालच और बेईमानी चलते रियासत हुसैन ने अंजुमन शमशीरे हैदरी और अली ज़ामिन जैदी,सरकार आबीदी,अरशी रज़ा पर Civil Jud, North मे (सिविल सूट 2662/2023 ) अदालत मे मुकदमा किया है जिसकी अगली तारीख़ 4.12.23 लगी है आप सबको इस लिए यह बात बता दी है आप भी होशियार रहे इनसे,,अंजुमन उस ज़मीन पर काफी तामीर भी करा चुकी है मैने इस लिए लिखा है की यह बात शहर की तमाम अंजुमन हाए मातमी व मोमनीन तक पहुचे ताकि एैसे नटवर लालो का चेहेरा सबके सामने आ सके,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *