गोरखपुर : सर सैय्यद डे पर सम्मानित किये गये शिक्षा व समाजसेवा से जुड़े लोग

उर्दू खबरे उत्तर प्रदेश गोरखपुर
  • सर सैय्यद अहमद खान समाज सुधारक होने के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के पक्षधर थे – कुलपति
  • सर सैय्यद अहमद खान उसे व्यक्ति का नाम है जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था शिक्षा जगत का पैगंम्बर – नवल किशोर नाथानी
  • शिक्षा व समाज सुधार में दिये गये योगदान के लिए सदैव जिंदा रहेंगे सर सैय्यद – चौधरी कैफूलवारा
गोरखपुर : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,शिक्षाविद्,शायर,लेखक व समाजसुधारक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान की जयंती को सर सैय्यद डे के रूप में मनाया गया | इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने सरदार जसपाल सिहं,सुभाष चौधरी व नवल किशोर नाथानी, फारूख जमाल, मोहम्मद यूसुफ के नेतृत्व में शहर के शिक्षा व समाज सेवा से जुड़े लोगों से मिलकर के उनको दुशाला भेंट करके व सर सैय्यद अहमद खान की तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया |
कार्यक्रम के संयोजक ई. मिन्नत ने बताया कि इस अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.पूनम टंडन जी को,उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चैयरमैन चौधरी कैफूलवारा,राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उपाध्यक्ष डॉ यशवंत सिंह,समाजसेवी व व्यापारी नेता नवल किशोर नाथानी,चन्दू साहनी, अमीरुन निशा ‘स्वीटी’,स्व.डॉ. रजनीकांत श्रीवास्तव ‘नवाब’ की धर्मपत्नी, मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस को सम्मानित किया गया | इस अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने कहा कि सर सैय्यद अहमद खान समाज सुधारक होने के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के पक्षधर थे |
वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता नवल किशोर नाथानी ने कहा कि सर सैय्यद अहमद खान उसे व्यक्ति का नाम है जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने शिक्षा जगत का पैगंम्बर कहा था |
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चैयरमैन चौधरी कैफूलवारा ने कहा कि शिक्षा व समाज में दिये गये योगदान के लिए सदैव जिंदा रहेंगे सर सैय्यद अहमद खान |
इस अवसर पर संबोधित करते हुए अमीरुन निशा ‘स्वीटी’ ने कहा कि अलीगढ़ विश्वविद्यालय के रूप में सर सैय्यद अहमद का ख्वाब आज भी जिंदा है | कार्यक्रम के सहसंयोजक आशिया खातून ने सभी के प्रति अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद व्यापित किया |
इस अवसर पर व्यापारी नेता दिनेश पाठक, कुलदीप पांडेय अध्यक्ष युवा जन कल्याण समिति, शैलेश गुप्ता, मिनहाज सिद्दीकी,इमरान खान,नाजो, आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *