*थाना मंडी पुलिस ने घर मे चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को मात्र 18 घंटो मे किया गिरफ्तार कब्ज़े से चोरी का माल बरामद…..*
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित वारण्टी अभियुक्तो की धरपकड के अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा घर में घुसकर चोरी करने करने वाले 02 अभियुक्तो को चोरी के माल के साथ जवाहर पार्क के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त जीशान उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 08/06/ 23 को करीब 10 बजे मै अपने दोस्त गालिब के साथ आसिफ के घर की गली में गया था। मैने गालिब को बाहर ही रूकने के लिए बोल दिया था तो गालिब गली के कोने पर ही मोटर साईकिल पर इन्तजार करने लगा मै आसिफ के घर के अन्दर गया मैने आसिफ को कोल्ड ड्रिंक लाने के बहाने से घर से बाहर भेज दिया तथा मैने उसके घर से सारा सामान जो हम दोनो से बरामद हुआ है, चोरी कर लिया उसके बाद अपने दोस्त गालिब के साथ मोटर साईकिल पर बैठकर भाग गया। बाद में हम दोनो ने चोरी किये गये सामान को आपस में बँटवारा कर लिया आज हम इस सामान को बेचने के लिए जा रहे थे कि थाना मंडी पुलिस में हमे पकड लिया अभियुक्त गालिब उपरोक्त द्वारा भी पूछताछ मे जीशान द्वारा बतायी गयी बातों का समर्थन किया गया जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।