उत्तर प्रदेश

यूपी में वाहनों को करें टोल मुक्‍त, महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार से की मांग समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से मांग की है कि महाकुंभ के मद्देनज़र यूपी में वाहनों को टोल से मुक्‍त किया जाए।

 

संवाददाता अमन कुमार सान अहमद सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

उन्‍होंने कहा कि जब फिल्‍मों को मनोरंजन कर से मुक्‍त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्‍त क्‍यों नहीं?सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर रविवार को एक पोस्‍ट में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा- ‘महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए। इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी। जब फिल्मों के मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?

 

सपा मुखिया ने गणतंत्र दिवस पर लगाई थी संगम में डुबकी

 

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गणतंत्र दिवस पर महाकुंभ पहुंचे थे। उन्‍होंने वहां संगम में 11 डुबकी लगाई। तब अखिलेश यादव ने कहा था कि गंगा, यमुना और सरस्‍वती हमें मिलकर रहने की प्रेरणा देती हैं। लोग यहां बिना किसी प्रचार के अपनी व्‍यक्तिगत आस्‍था से आते हैं। संगम स्‍नान के बाद सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर एक पोस्‍ट में अखिलेश यादव ने 11 डुबकी लेने के रहस्‍य का खुलासा करते हुए लिखा था- ‘महाकुंभ के पावन अवसर पर ‘संगम’ में: एक डुबकी माँ त्रिवेणी को प्रणाम की…एक डुबकी आत्म-ध्यान की… एक डुबकी सर्व कल्याण की… एक डुबकी सबके उत्थान की…एक डुबकी सबके मान की…एक डुबकी सबके सम्मान की…एक डुबकी सर्व समाधान की…एक डुबकी दर्द से निदान की…एक डुबकी प्रेम के आह्वान की…एक डुबकी देश के निर्माण की…एक डुबकी एकता के पैगाम की!!!’

 

बता दें कि सपा प्रमुख महाकुंभ की शुरुआत से ही व्‍यवस्‍थाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं। मौनी अमावस्‍या पर हुए हादसे के बाद उन्‍होंने संसद में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर बोलने के दौरान इस कुंभ हादसे का मामला उठाकर यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार को घेरने की कोशिश की थी जिस पर भाजपा की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *