विजय हरी ट्रस्ट के सदस्य के प्रीतिभोज में पहुंचे अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ । अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस० के० द्विवेदी अपने पदाधिकारीयों के साथ ऐशबाग मनोरंजन केन्द्र पहुंचकर विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य अंकित जयसवाल के प्रीतिभोज में पहुंचकर वर वधू को उपहार स्वरूप भेंट देकर सभी ने मिलकर आर्शीवाद दिया । साथ में समाज सेवक मो० शकील , अभय प्रताप सिंह व गुलजार उपस्तिथ रहे ।