सोहरामऊ थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा: डंपर ने मारी टक्कर, व्यक्ति की मौके पर मौत
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
सोहरामऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। घटना उस समय हुई जब एक डंपर (वाहन नंबर: UP32LN0060) ने पैदल चल रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
डंपर पर अवैध खनन का आरोप:
सूत्रों के अनुसार, यह डंपर कथित तौर पर अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त था। ऐसी गतिविधियां अक्सर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए संचालित होती हैं, जिससे सड़क पर हादसे का खतरा बढ़ जाता है।
पुलिस कर रही है जांच:
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंपर को ज़ब्त कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश:
इस हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि अवैध खनन में लगे ऐसे वाहनों पर सख्ती नहीं होने से इस तरह के हादसे बढ़ रहे हैं।
प्रशासन पर उठे सवाल:
लोगों ने प्रशासन से अवैध खनन पर रोक लगाने और सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है।