उन्नाव के नवाब गंज के प्रसंदन गाँव मे प्राथमिक विद्यालय मे प्रधानाचार्य की मेहनत रंग लाई विधा ज्ञान परीक्षा में छात्रा का हुआ चयन
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
उन्नाव के नवाब गंज ब्लाक के ग्राम प्रसंदन की प्रधानाचार्य हेमलता सिंह अपनी अच्छी कार्यशैली के लिए हमेसा सुर्खियों में रहती है हेमलता ने परसन्दन गांव मेंक्लास 5 मे पढ़ने वाली छात्रा राधिका सिंह पुत्री बाल कुमार का चयन विद्या ज्ञान परीक्षा मे वर्तमान मे हुवा जिसका पूरा श्रेय हेमलता रानी को जाता है उनका उदेश्य विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करवाना है जिससे बच्चों का भविष्य सुनिश्चित हो विद्यालय के सभी छात्रा छात्राओं को प्रेरित किया गया की वो भी अपनी परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करें छात्रा राधिका का अभिनन्दन एव पुरस्कृत किया गया छात्रा की कामयाबी से पूरा घर परिवार गौरवन्तित्व वा खुश हैँ