नगर पंचायत इटवा क्षेत्र में फर्जी अस्पताल फर्जी मेडिकल स्टोर की है भरमार
संवाददाता दीप यादव सज्जाद टाइम्स लखनऊ
बिना रजिस्ट्रेशन के चला रहे बड़े-बड़े हॉस्पिटल लगा रखें बड़े-बड़े बोर्ड जिसमें नहीं लिखा हुआ है रजिस्ट्रेशन नंबर,,
डुमरियागंज रोड, बढ़नी रोड, बिस्कोहर रोड, सबसे ज्यादा बने हैं फर्जी अस्पताल और फर्जी मेडिकल स्टोर,,
नोबेल हॉस्पिटल पर नहीं लिखा है रजिस्ट्रेशन नंबर पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कर रखा है अतिक्रमण,,
जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर जिले में चल रहा अतिक्रमण अभियान,,
नगर पंचायत इटवा में अतिक्रमण हटाने की सूचना के बाद बेसर दिखा अतिक्रमण हटाओ अभियान,,
निजी दुकानदार मकानदारों ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कर रखा है अवैध कब्जा,,
जिले के नगर पंचायत इटवा कस्बे का है पूरा मामला