फैजुल्लागंज में जड़ी बूटी दिवस मनाया गया
संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ – फैजुल्लागंज बाल महिला सेवा संगठन के तत्वाधान में योगाचार्य स्वामी बालकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जड़ी बूटी दिवस के तौर पर मनाया गया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड काल में दुनिया योग व आयुर्वेद की ताकत को भली-भांति समझी है , गिलोय, एलोवेरा, तुलसी , लेमनग्रास जैसे अतिमहत्वपूर्ण आयुर्वेदिक पौधों को लोगों को अपने अपने घरों में जरूर लगाना चाहिए , पतंजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षक राजेश पांडेय ने लोगों को आयुर्वेद व योग से समर्पित स्वामी बालकृष्ण के जीवन से परिचित कराया इस दौरान लोगों ने औषधीय पौधों का रोपण भी किया। गौरतलब है कि बाल महिला सेवा संगठन पिछले 4 महीने से लगातार फैजुल्लागंज के घैला रोड स्थित महावीर लॉन में सुबह 5 बजे से योग प्राणायाम प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है।जड़ी बूटी दिवस के आयोजन में संगठन की उपाध्यक्ष आशा मौर्या, आर एस गुप्ता, अमित शुक्ल, मनीता, शिल्पी सिंह, सुजाता, शिखा सिंह ,सुरेंद्र सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, संजीव कुमार यादव, जितेंद्र कुमार मौर्य, अशोक पाण्डेय सहित अन्य योग साधक मौजूद रहे।