गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा की पूरी डांस टीम ने श्री बाला जी महाराज के जन्मोत्सव की समस्त देशवासियों को बधाई दी
एडिटर राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ। मुजफ्फरनगर प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड ऊपरी मंज़िल पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित शायमक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई, पुरी डांस टीम ने समस्त देशवासियों को श्री बालाजी जन्मोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी है, श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी सदस्यों ने भी देशवासियों को बालाजी जन्म उत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी है वहीं अरोरा अंडरगारमेंट कॉस्मेटिक भगत सिंह रोड मीना बाजार मार्केट के संचालक राकेश अरोरा मुनीश अरोरा व समस्त स्टाफ ने भी श्री बालाजी जन्म उत्सव की समस्त देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं जनपद मुजफ्फरनगर में जगह – जगह भंडारे का भी व्यवस्था की गई।