उत्तर प्रदेश

इल्ताज, मुनव्वर और शफी; कौन हैं विधानसभा में पाक जिंदाबाद का नारा लगाने वाले, अरेस्ट हुए कर्नाटक के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस डॉ. सैयद नासिर हुसैन की जीत के बाद पाक जिंदाबाद के नारे लगाने की पुष्टि हो गई है।

संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

वॉइस सैंपल की एफएसएल लैब की जांच में यह पता चला है कि वास्तव में असेंबली में ऐसे नारे लगे थे।

यही नहीं अब इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट भी किया गया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इन तीन लोगों की पहचान दिल्ली के रहने वाले इल्ताज, बेंगलुरु के आरटी नगर के मुनव्वर और हावेरी जिले के ब्यादगी के मोहम्मद शफी के तौर पर हुई है। ये तीनों ही डॉ. सैयद नासिर हुसैन के समर्थक बताए जा रहे हैं। डीसीपी शेखर एचटी ने इस बात की पुष्टि की है कि इन तीनों लोगों को FSL रिपोर्ट के आधार पर अरेस्ट किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के अलावा परिस्थितिजन्य साक्ष्य और बयान भी लिए गए हैं, जो लोग मौके पर उपस्थित थे। इन लोगों को अदालत में भी आगे की जांच के लिए पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *