- कांग्रेस- ने हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बाहर किया प्रदर्शन, कहा- BJP धन बल का प्रयोग कर विधायकों को तोड़ रही
- संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
- आज बिहार विधानसभा की शुरुआत होते ही विपक्षी विधायकों ने कांग्रेस और राजद के विधायकों का टूट का मुद्दा उठाया। वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी कांग्रेस और भाकपा माले के विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।भाजपा धन बल का प्रयोग कर विधायकों को तोड़ रही: भाकपा माले इस दौरान कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि पार्टी छोड़ के गए विधायकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया। वहीं, भाकपा माले के विधायकों का कहना था कि भाजपा धन बल का प्रयोग कर विधायकों को तोड़ रही है। यह लोकतंत्र का हनन है।
जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी। बता दें कि महागठबंधन के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इनमें कांग्रेस के दो और राजद का एक विधायक है। इससे एक बार फिर महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है।