बिजली चोरी में जेई, एसडीओ सस्पेंड, तीन संविदा कर्मचारी बर्खास्त और एक्सईएन के खिलाफ बैठी जांच
संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ। शादी के लिए बिजली देना जेई एसडीओ को भारी पड़ गया। जिसके चलते एसडीओ सहित 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया। चोरी की बिजली देने के आरोप में जेई, एसडीओ समेत 4 लोगों को सस्पेंड कर 3 संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।
मामला लखनऊ के निराला नगर इलाके में स्थित पटेल पार्क का है। यहां 18 फरवरी को शादी समारोह में चोरी की बिजली जलाई गई थी। जबकि नियम है कि कोई भी कार्यक्रम हो इसके लिए एक दिन का अस्थायी कनेक्शन लेना पड़ता है। इसके अलावा मामले में एक्सईएन के खिलाफ जांच बैठा दिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इनके यहां भी कार्रवाई होगी।