जल निगम द्वारा खुदाई के लिए बंधी रस्सी में फंसकर बाइकसवार रेलवे कर्मी की मौत |
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना क्षेत्र के खजाना मार्केट के सामने एक बाइकसवार रेलवे कर्मी जल निगम द्वारा बांधे के रस्सी में फंसकर हादसे का शिकार हो गया | स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने जाँच के उपरांत रेलवेकर्मी को मृत घोषित कर दिया | सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस शव को कव्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
आशियाना के खजाना मार्केट के सामने जलनिगम द्वारा रस्सी बाँध एक तरफ से मार्ग बंद कर मिटटी निकासी का कार्य किया जा रहा है | रेलवे कैरिज वर्कशाप में बाबू पद पर कार्यरत 38 वर्षीय रोहित सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह निवासी जस्ट कैम्प कॉलोनी चारबाग अपने निजी कार्य से आशियाना जा रहे थे कि अचानक मार्ग अवरोध होने के कारण अनियंत्रित हो गए और गिरकर रस्सी से फंस गिर पड़े जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए | आसपास मौजूद लोगो की सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस घायल को एम्बुलेंस द्वारा लोकबंधु अस्पताल भेजा जहाँ उपचार के दौरान डॉक्टरों ने रेलवेकर्मी को मृत घोषित कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक के परिवार में पत्नी ज्योति दो बेटे एवं माता पिता है |