ग्राम-अमराई गांव (शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड-13) तहसील-सदर, लखनऊ की खसरा संख्या-400 क्षेत्रफल 0.379 हे0 राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज भूमि पर ग्राम के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था।
संवाददाता रंजीत कुमार अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
स्थल पर श्री अरविन्द पाण्डेय तहसीलदार की अध्यक्षता में श्री संजय कुमार सिंह नायब तहसीलदार के नेतृत्व में व श्री देशराज लेखपाल व श्री राकेश यादव लेखपाल की अपस्थिति में स्थल का सीमांकन करवाया गया व अवैध कब्जे को रोकवा दिया गया। स्थल पर उपस्थित क्षेत्रीय लोगो को अवगत कराया गया कि जो व्यक्ति ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करेगा उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।