ऑल इंडिया पतंग टूर्नामेंट का आयोजन जनवरी से मार्च तक किया गया आयोजित
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
प्रतियोगिता देश भर 128 टीमें होंगी प्रतिभागी |
लखनऊ |सरोजनीनगर इलाके में पतंगे आसमान में उड़ाने भरने की तैयारी कर रहे ऑल इंडिया पतंग टूर्नामेंट समाज सेवक राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि इस ऑल इंडिया पतंग टूर्नामेंट में दिल्ली मुरादाबाद मेरठ से पांच प्रयागराज जयपुर अलीगढ़ शाहजहांपुर बरेली रामपुर वाराणसी कोलकाता फैजाबाद रायबरेली मुंबई बेंगलुरु आगरा समेत लखनऊ से- 64 सहित देश भर से 128 टीम ने भाग लिया है। प्रतियोगिता के पीछे आयोजन का कारण बताते हुए ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि पतंगबाजी प्रतियोगिता में शामिल लोगों के लिए नियमों के तहत तार वाली पतंगे किसी भी तरह से प्रयोग नहीं कर सकते और ना ही प्रतिबंध मंजे का प्रयोग कर सकते हैं इस तरह के आयोजन से लखनऊ के चिकन व्यवसाय की तरह पतंग उद्योग में भी नई ऊंचाइयां आयेंगी । लेकिन इस आयोजन के लिए डम्पी, रजनीश जायसवाल सिंह सोढी, आसिफ, मुन्ना भाई, बल्ले भाई, राजेश हाशिम एवं यशपाल यादव कमेटी मेंबर के रूप में कार्य करेंगे।20 जनवरी से 3 मार्च तक लखनऊ के नादरगंज मैदान रोड पर जोशीली आवाज़ गूंजेगी