उत्तर प्रदेश

अंकलीकर महाविद्यालय में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित विज्ञान प्रयोगशाला विद्यार्थियों को समर्पित

एडिटर राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

जसवंतनगर। ग्राम प्रतापनेर पिलुआ महावीर रोड स्थित ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षापुंज अंकलीकर महाविद्यालय में रविवार को महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. रिपुदमन सिंह क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अनिल यादव कुल सचिव छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कर कमलों द्वारा क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से किया गया।

सरस्वती पूजन बंदन और स्वागत गीत के बाद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. अनिल यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचल में महाविद्यालय में इस प्रकार की व्यवस्थाओं और छात्राओं की उपस्थिति को देखकर मैं बहुत खुश हूं।महाविद्यालय के प्रबंधक मंत्री विशुन कुमार को इस बात के लिए बधाई देता हूं। मुख्य अतिथि डॉ. रिपुदमन सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में आधुनिक रूप से सुसज्जित विज्ञान प्रयोगशालाओं से विद्यार्थियों को विज्ञान के सिद्धांतों को प्रयोग के माध्यम से समझने में आसानी होगी साथ ही विज्ञान के प्रति रुचि भी बढ़ेगी। ग्रामीण क्षेत्र के इस महाविद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि है महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सार्थक दिशा में है।

इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, प्रबंधक मंत्री विशुन कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष संत कुमार, उप प्रबंधक सुमन, वीरेश मिश्रा संजय सक्सेना, महेंद्र चौहान, रामनाथ यादव, शारिब एजाज, प्रेम कुमार शाक्य, मधुसूदन यादव, सुबोध पाठक, प्रदीप चौहान के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे। कॉलेज स्टाफ ने सभी अतिथियों का आदर सत्कार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *