बैक कर्मी की पत्नी संग सरेराह चेन लूट का आरोपी लुटेरा गिरफ्तार, लूट की चेन बरामद,
संवाददाता मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आलमबाग पुलिस ने चन्दर नगर मार्केट गई एक बैक कर्मचारी की पत्नी संग सरेराह चेन लूट करने वाले आरोपी लुटेरे को शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन के मुताबिक पकड़े गए लुटेरे ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय संजय लोधी पुत्र शीतला प्रसाद ग्राम तेजी खेड़ा थाना पारा निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक पीडिता के मुताबिक उसके पति एक निजी बैक में कर्मचारी हैं। बीते गुरूवार को वह आलमबाग कोतवाली स्थित चन्दर नगर मार्केट गई थी। उस दौरान लुटेरे ने उनके गले में पडी चेन छीनकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में पुलिस से करी थी। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिर के पास से लूट की चेन बरामद करने के बाद आरोपी को थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।