17 वर्षिय किशोरी लापता, पडोसी युवक पर भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज,
मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाली एक 17 वर्षिय किशोरी घर से बिना किसी को बताए संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई है। जानकारी होने पर परिजनों ने खोजबीन करने के बाद पडोसी युवक पर बहला फुसला भगा ले जाने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 551ख / 93 कुरियाना रहने वाली सुनीता पत्नी राम नरेश के मुताबिक उनकी 17 वर्षिय किशोरी पुत्री खुशी बीते 3 दिसम्बर की शाम करीब 7 बजे घर से बिना बताए कही चली गई। जिसकी खोजबीन करने के बाद उन्होंने स्थानीय थाने में पडोसी युवक निखिल पुत्र राजेश कुरियाना थाना आलमबाग निवासी पर बहला फुसला भगा ले जाने की आशंका जता नामजद लिखित शिकायत की है। आरोप है कि उनकी पुत्री खुशी पडोस के रहने वाले युवक निखिल से पिछले करीब दो वर्ष से बातचीत कर रही थी। पुलिस के मुताबिक गुमशुदा किशोरी की माँ की शिकायत पर गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।